News portals-सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग भर्ती परीक्षाएं स्थगित नहीं करेगा। मंडी, धर्मशाला और शिमला में छह और सात अगस्त को अधीनस्थ चयन सेवा की लिखित परीक्षा ली जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। कोरोना के बीच सभी एहतियात बरतते हुए परीक्षाएं ली जाएंगी।मंडी, धर्मशाला और शिमला के जिला उपायुक्तों, उपमंडलाधिकारियों और पर्यटन अधिकारियों से बात कर होटलों में अभ्यर्थियों के रहने का इंतजाम करने को भी कहा गया है।
प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की सहूलियत के लिए एडमिट कार्ड को ही एंट्री पास मान्य किया है |परीक्षाओं को लेकर एसओपी भी जारी किया गया है।केंद्रों को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं। व्यवस्था बनाने के लिए आयोग ने परिवहन और पर्यटन विभाग को पत्र भी लिखे हैं। चार से सात अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बस सेवा चलाने की मांग की गई है |इसके तहत बुखार, जुकाम और खांसी के लक्षण वाले अभ्यर्थियों को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया है।
Recent Comments