News portals-सबकी खबर
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् ने दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया है शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की | छात्र अपना रिजल्ट http://uaresults.nic.in/ पर भी देख सकते है | टिहरी गढ़वाल के गौरव सकलानी ने दसवीं में 98.20% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है दसवीं में 97.80 % अंको के साथ दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर की जिज्ञासा रही और तीसरे नंबर पर तीन छात्र पौड़ी गढ़वाल की हिमानी रावत रुद्रप्रयाग के तनुज डंगवाल और पिथौरागढ़ के ललित सिंह बिष्ट 97.60% अंकों के साथ संयुक्त रूप से रहे |
वही बारहवीं में उधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60% अंकों के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया | दूसरे स्थान पर 95.40% अंकों के साथ नैनीताल के युगल जोशी और तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के राहुल यादव, रानीखेत के दीपक सती, चमोली के वैभव थपलियाल, टिहरी के सार्थक मैठाणी और नैनीताल के मुकेश उपाध्याय पांच छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे |
शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने बताया कि इस बार दसवीं में 1,47,588 विद्यार्थी और बारहवीं में 1,19,216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे और बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे | दसवीं में 1,13,191 और बारहवीं में 95,645 परीक्षार्थी पास हुए है कोरोना संक्रमण के चलते इस बार परीक्षा परिणाम दो महीने की देरी से घोषित हुआ | इस बार पासिंग परसेंटेज में बागेश्वेर 90% परिणाम के साथ प्रदेश में पहले स्थान पर रहा वही 72.12% के साथ राजधानी देहरादून सब से पीछे रहा |
Recent Comments