News portals-सबकी खबर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की संभावनाएं फिलहाल नहीं हैं। प्रदेश में जहां-जहां कंटेनमेंट जोन हैं, वहां पहले भी सख्ती की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो वहां लॉकडाउन लागू करने पर विचार करेंगेयह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन को लेकर सुझाव आए हैं। उनका अध्ययन किया जा रहा है। कुछ जगह जहां सख्ती करने की जरूरत होगी, उस पर भी विचार करेंगे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में वायरस का असर कम हो, इस पर काम करने की जरूरत है।
माकपा के राज्य सचिव डॉ. ओंकार शाद ने कहा कि प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन तर्कसंगत और व्यावहारिक निर्णय नहीं होगा। इससे धीरे-धीरे पटरी पर आ रही अर्थव्यवस्था को धक्का लगेगा और जनजीवन भी प्रभावित होगा। पार्टी ने सरकार को सुझाव दिया कि जहां समस्या बढ़ रही है उस सीमित क्षेत्र को भले ही कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर लिया जाए लेकिन लॉकडाउन नहीं होना चाहिए।इससे छोटे कारोबारी, निर्माण मजदूर, दिहाड़ीदार आर्थिक संकट में आ जाएंगे। अव्यवस्था और असंतोष बढ़ेगा। बेहतर होगा कि लोगों को सावधानियों और परहेज के बारे में अधिक जागरूक किया जाए। पार्टी का कहना है कि इससे न केवल सेब सीजन प्रभावित होगा बल्कि टमाटर और आम उत्पादकों को भी नुकसान का सामना कराना पड़ेगा।
Recent Comments