News portals-सबकी खबर (पौंटा साहिब)
कोरोना संकट के बीच बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सुनहरा अवसर मिला है। पौंटा साहिब के अंतर्गत गोंदपुर में अंजयचंद स्थित मैसर्ज यंगमैन सिंथैटिक्स ने भर्ती के लिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 135 पद अधिसूचित किए हैं। इन पदों पर आठ से दस हजार रुपये तक मानदेय कंपनी की ओर से प्रतिमाह दिया जाएगा। पदों के लिए साक्षात्कार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे यंगमैन सिंथैटिक्स गोंदपुर जयचंद में आयोजित किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में बीम गेटर, हेल्पर व मेंडर के 25 पद, ट्रेनी ऑपरेटर के 10 पद और सीनियर ऑपरेटर के 100 पद शामिल हैं। हेल्पर, मेंडर व बीम गेटर के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई है और 7500 से 8000 रुपये प्रतिमाह मानदेय होगा। ट्रेनी ऑपरेटर के लिए 8वीं पास और आईटीआई की पात्रता रखी गई है। ट्रेनी को 7500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा। सीनियर ऑपरेटर के लिए 8वीं पास के साथ आईटीआई और दो साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
जबकि, 8500 से 10,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपनी योग्यता व जन्मतिथि प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, हिमाचली मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड नंबर व अपने बायोडाटा सहित 31 जुलाई को सुबह 11 बजे यंगमैन सिंथैटिक्स के कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।जिला रोजगार कार्यालय अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 98727-00092, 9872700093 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा या दैनिक भत्ता देय नहीं होगा।
Recent Comments