News portals सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में अब कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा दे सकेगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद राज्य लोकसेवा आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने का फैसला लिया है। लोकसेवा आयोग ने इस बाबत दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। छह और सात अगस्त को शिमला, मंडी और धर्मशाला में अधीनस्थ संबद्ध सेवा की मुख्य लिखित परीक्षा होनी हैं। अब इसमें पॉजिटिव अभ्यर्थी भी भाग ले सकेंगे।
क्लास थ्री श्रेणी की यह परीक्षा आबकारी इंस्पेक्टर, खाद्य आपूर्ति इंस्पेक्टर और उद्योग विस्तार अधिकारी आदि के लिए हो रही है। कर्नाटक में बीते दिनों सीईटी की परीक्षा में 40 कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने का तर्क देते हुए हिमाचल भी ऐसा कर रहा है।
लोक सेवा आयोग इन संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा क्वारंटीन केंद्रों, कोविड केयर सेंटरों या किसी अन्य जगह परीक्षा लेगा। जिला प्रशासन इसमें बंदोबस्त करेगा। ऐसे अभ्यर्थियों की आयोग ने चार अगस्त तक जानकारी देने को कहा है।संक्रमित अभ्यर्थियों को उनके घरों से जिला प्रशासन की मदद से एंबुलेंस से विशेष परीक्षा केंद्रों में पहुंचाया जाएगा। अधीनस्थ चयन सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए करीब 2300 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमों का ध्यान रखते हुए इन अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जाएगी।
Recent Comments