News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
सिरमौर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 15 और मामले पॉजिटिव आए हैं। पॉजिटिव आए मामलों में सात नाहन शहर से हैं। जबकि एक मामला पांवटा साहिब के बद्रीपुर और एक दिगाली क्षेत्र का बताया जा रहा है। इसके अलावा शिलाई में पॉजिटिव आए दो युवाओं के प्राथमिक संपर्क में आए पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही आमवाला में भी एक संक्रमित मिला है। नाहन के पूर्बिया मोहल्ला में भी संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव होने वालों की संख्या आज सात पहुंची।
जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थम नहीं रहा है। शुक्रवार को नाहन में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए थे। इनमें दो पूर्बिया मोहल्ला जबकि एक मामला अप्पर स्ट्रीट से था। अब शनिवार को पहुंचे शेष रहे सैंपल की रिपोर्ट ने भी नाहन शहर के लोगों की चिंताएं बढ़ा दी है। दोपहर को पहुंची रिपोर्ट में छह लोगों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार के 100 सैंपल शेष रह गए थे। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज से आज पहुंची रिपोर्ट में सौ में से छह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 94 सैंपल निगेटिव आए। पॉजिटिव आए लोगों में पांच युवक/पुरूष है, जबकि एक 25 वर्ष की युवती भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। पांच मामले नाहन शहर के पूर्बिया मोहल्ला से है, जबकि एक मामला पांवटा साहिब के बद्रीपुर के सामने का बताया जा रहा है। सभी को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।
उधर, रात करीब नौ बजे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में नौ और लोग पॉजिटिव पाए गए। रिपोर्ट के मुताबिक आज कुल 227 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 188 की रिपोर्ट निगेटिव, 9 पॉजिटिव रहे। जबकि 24 सैंपल की जांच अभी की जा रही है। इन 9 लोगों में 5 शिलाई, दो नाहन के पूर्बिया मोहल्ला, एक आमवाला और एक मामला पांवटा के दिगाली से आया है। दिगाली का व्यक्ति कुछ दिन पहले दुबई से लौटा था और संस्थागत क्वारंटीन में था।
Recent Comments