News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला सिरमौर के नदी-नालों में अवैध खनन का धंधा जोरों पर चला हुआ है। हालांकि, कई बार खनन विभाग सहित पुलिस और वन विभाग की टीमें खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे चुकीं हैं। बावजूद इसके चोरी-छिपे नदी नालों से रेत और बजरी निकालकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।
ताजा मामला में विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाली विक्रमबाग पंचायत में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन पर तीन ट्रैक्टर संचालकों के चालान काट साढ़े 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला है। जानकारी के अनुसार वन विभाग की रेपिड रिस्पांस टीम विक्रमबाग में गश्त पर तैनात थी। इस बीच टीम को विक्रमबाग के समीप बहने वाली नदी में अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद टीम ने नदी में खनन कार्य को अंजाम दे रहे तीन ट्रैक्टरों को मौके पर दबोचा और साढ़े 13 हजार रुपये के चालान काटे।
Recent Comments