News portals-सबकी खबर (मंडी )
एंबुलेंस न मिली तो सुंदरनगर शहर के पुराना बाजार में पॉजिटिव युवक खुद बाइक चलाकर कोविड केयर सेंटर पहुंच गया। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद उसे जब पता चला कि एंबुलेंस दूसरे रोगियों के लिए व्यस्त है तो वह परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद अपनी बाइक पर प्रशासन और पुलिस सुरक्षा के साथ करीब 500 मीटर दूर स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचा।
युवक की दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उसे सात अगस्त को इराक जाना था। संक्रमित शख्स का कहना है कि वह सुंदरनगर शहर से कहीं बाहर नहीं गया है। न ही ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आया है, जो किसी बाहरी राज्य से यहां आकर क्वारंटीन हुआ हो। वह 23 फरवरी को इराक से आया था। इसके बाद पहले एक होटल में फिर होम क्वारंटीन रहा।
24 जून और 8 जुलाई को कोरोना टेस्ट करवाया था। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव रही। अब 7 अगस्त को वापस इराक जाना था, लेकिन 3 अगस्त को नेरचौक मेडिकल कॉलेज जाकर टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उनमें कोरोना से संबंधित कोई लक्षण भी नहीं हैं। इधर, एसडीएम राहुल चौहान ने बताया के संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।
Recent Comments