News portal-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में अब निजी कंपनी को कोरोना टेस्ट की अनुमति मिल गई है यह टेस्ट निजी लैब एसआरएल में 700 रुपये में होगा। एसआर लैब प्रदेश के बड़े अस्पताल में सुविधा दे रही है। हिमाचल में सरकार की ओर से संक्रमितों के टेस्ट निशुल्क किए जाते रहेंगे। निजी लैब में वे लोग भी टेस्ट करवा सकेंगे, जिन्हें लगता है कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। प्रदेश के बाहरी राज्यों की लैब में टेस्ट के 2500 से 3000 रुपये वसूल किए जा रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इसकी पुष्टि की।
अभी इस लैब ने जिला कांगड़ा और मंडी में कोविड एंटीजन में टेस्ट कराने की हामी भरी है। सरकार ने इस निजी लैब को टेस्ट कराने के किए मशीनें स्थापित करने को कहा है। इसमें यूजर आईडी, पासवर्ड और लॉगिन आईडी स्वास्थ्य विभाग का रहेगा। यह इसलिए ताकि टेस्ट गुणवत्ता बनी रहे और निगरानी में रहे।
प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र में भी अब कोरोना टेस्ट होंगे। केंद्र सरकार ने काजा, पांगी, केलांग, भरमौर में टेस्ट कराने के लिए ट्रू नेट मशीनें लगाने को स्वीकृति दी है। प्रति मशीन में 30 से 35 टेस्ट होंगे। एसीएस हेल्थ आरडी धीमान ने बताया कि केंद्र से मंगलवार को ही मंजूरी मिली है। इसमें एक मशीन कमला नेहरू अस्पताल शिमला में लगेगी।
Recent Comments