News portals-सबकी खबर
पिछले 24 घंटों में 52 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, मंगलवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 19 लाख से पार हो गया है केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 52,050 लोगों के संक्रमित होने पुष्टि हुई हैराहत की बात यह हे की 44,306 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।वहीं 803 मरीजों ने दम तोड़ दिया |स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में हर दिन प्रति लाख 140 लोगों की जांच हो रही है और देश रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि कोविड-19 से अब तक हुई मौतों में 68 फीसदी पुरुष हैं और 32 फीसदी महिलाएं हैं।देशभर में पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्ति के रोगमुक्त होने से कोरोना रिकवरी दर बढ़कर 66 प्रतिशत के पार हो गई है।
Recent Comments