News portals सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब में एक प्रवासी व्यक्ति को ऑनलाइन ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर लुटने से एक साइबर कैफे संचालक ने बचा लिया। ऑनलाइन ट्रैक्टर खरीदने के लिए प्रवासी सुरेंद्र कुमार 1.10 लाख राशि ठगी करने वाले व्यक्ति के खाते में डालने के लिए साइबर कैफे पहुंचा तो साइबर कैफे संचालक ने उसे बचा लिया। बता दें कि सुरेंद्र कुमार, जो कि झारखंड का रहने वाला है और पांवटा साहिब में एक क्रशर पर फोरमैन का काम करता है। वह ऑनलाइन एक ट्रैक्टर खरीदने वाला था, जिसकी 1.10 लाख कीमत वह बैंक से निकलवा कर खेड़ा साइबर जोन पहुंचा था। वहां से ऑनलाइन यह पैसा फ्रॉड कथित आर्मी जवान के खाते में डालने वाला था। इस पर साइबर जोन संचालक ने सुरेंद्र को कुछ देर एक लाख की ट्रांजेक्शन नहीं करने की सलाह दी।
इस दौरान ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला लगातार सुरेंद्र को फोन पर यह जानकारी दे रहा था कि उनका ट्रैक्टर कहां पहुंच गया है। आखिरी कॉल के मुताबिक ट्रैक्टर बहराल पहुंच गया था, लेकिन जब आधे घंटे बाद भी ट्रैक्टर पांवटा नहीं पहुंचा तो सुरेंद्र समझ गया कि उसके साथ फ्रॉड किया जा रहा था। बाद में सामने आया कि ऐसा कोई भी ट्रैक्टर उस व्यक्ति को नहीं मिलने वाला था एसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि लोगों को जागरूक होना होगा। इसी तरह ऑनलाइन ठगी के मामले शिमला और पांवटा बद्रीपुर समेत पहले भी कुछ जिलों में आ चुके हैं। इसलिए लोगों से ऑनलाइन वाहन खरीदने की इस तरह की कॉल में फंसने से बचना चाहिए।
Recent Comments