News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पथ परिवहन निगम के वाइस चेयरमैन एवं नादौन के पूर्व विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट फिर पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 33 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा में 17, ऊना में 8, हमीरपुर और कांगड़ा में 4-4 मामले आए हैं। चंबा के धड़ोग मोहल्ला से एकसाथ 16 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के वाइस चेयरमैन एवं नादौन के पूर्व विधायक की कोरोना जांच रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग पांच दिन बाद फिर भाजपा नेता का कोविड-19 सैंपल लेगा। 24 जुलाई को भाजपा नेता ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई थी। सैंपल देने के दो दिन बाद वह कोरोना संक्रमित पाए गए। वर्तमान में कोविड-19 केयर सेंटर हमीरपुर में रह रहे हैं। जिले में बुधवार को पिता-पुत्र समेत कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं।कंगड़ा जिले में जिले में बुधवार को चार नए मामले सामने आए हैं। मुंबई से लौटा डाडासीबा का 22 वर्षीय यवुक, पश्चिम बंगाल से लौटा शाहपुर का 22 वर्षीय यवुक, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ मझीण का 25 वर्षीय यवुक, पालमपुर में लेह से लौटा 33 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है।
गांव जिवीं डाकघर चमनेड़ के 41 वर्षीय व्यक्ति और उसके 12 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये दोनों 25 जुलाई को जालंधर से आए थे तथा गृह संगरोध में रखे गए थे। गांव लंबलू का 28 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह सियाचिन से चंडीगढ़ होते हुए 23 जुलाई को अपने घर आया था तथा गृह संगरोध में रह रहा था। बड़सर के गांव अपर हड़ेटा का 29 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव निकला है। वह 29 जुलाई को मुंबई से लौटा था और उसे संस्थागत संगरोध में रखा गया था।
Recent Comments