News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में 30 जुलाई को नेपालियों का एक समूह, जिसमें करीब 27 मजदूर शामिल हैं, रामपुर के करतोट में पहुंचा था। इन मजदूरों करतोट निवासी संजीव कुमार यहां लाए थे। प्रशासन द्वारा इन मजदूरों को अगले 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रखा गया था। अभी तक इन नेपालियों के कोरोना टेस्ट नहीं हो पाए हैं।इन मजदूरों को चदेली गांव में रखा गया था, लेकिन इस बीच इन नेपालियों में से एक शिवराज कहीं गायब हो गया।अगर इनमें ये कोई भी कोरोना संक्रमित पाया गया तो फिर दिक्कत खड़ी हो सकती है। ऐसे में पुलिस को इस मजदूर को ढूंढना भी एक चुनौती होगी।
पहले तो अन्य मजदूरों ने सोचा कि शिवराज कहीं आसपास ही गया होगा, लेकिन शाम तक जब वह वहां पर नहीं पहुंचा, तो अन्य मजदूरों ने मालिक को फोन पर इस बारे में सूचित किया। इसके बाद इस बात की जानकारी एसडीएम रामपुर को दी गई। प्रशासन ने कहा कि इस मामले में नेपालियों के मालिक संजीव कुमार और मजदूर शिवराज दोनों ने नियमों की उल्लघनंना की है। दोनों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दी है।मालिक और मजदूर पर नियमों की उल्लंघना करने पर मामला दर्ज कर दिया गया है।
Recent Comments