Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 1, 2025

पांवटा के बातामंडी में पुलिस ने 13 ग्राम चरस की बरामद,रिक्शा चालक सहित 2 व्यक्ति गिरफ्तार

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब) 

पांवटा के बातामंडी में रिक्शा चालक से पुलिस ने 13 ग्राम चरस बरामद की। इस दौरान ऑटो दो अन्य युवक भी सवार थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरक्षी अरुण शर्मा व आरक्षी जोगिंदर सिंह की टीम ने बाता मंडी के समीप साइकिल रिक्शा को जांच के लिए रोका। इस दौरान बाता मंडी पंचायत के प्रधान पवन कुमार व बाता मंडी के वार्ड मेंबर मुकेश शर्मा के सामने रिक्शा की तलाशी ली गई।

पुलिस टीम को रिक्शा की सीट के नीचे 13 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी यह चरस आसपास के इलाके से भांग मलकर इक्कठी करते थे। रिक्शा चालक रामप्रसाद पुत्र रामजी निवासी सैनवाला माजरा तथा रिक्शे पर बैठे अली शाह पुत्र बलबीर निवासी फरीदकोट पंजाब व संजीव पुत्र मोहन निवासी देवी नगर को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने पुष्टि की है

Read Previous

ऑनलाइन परीक्षा में इंग्लिश -मैथ्स में फिर पिछड़े स्टूडेंट

Read Next

लेबनान में धमाका, 100 की मौत, 240 किलोमीटर तक महसूस हुए झटके

Most Popular

error: Content is protected !!