News portals-सबकी खबर(नाहन)
जिला सिरमौर में किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडि़त महिलाओं को संरक्षण, चिकित्सा एवं विधिक सहायता एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने के लिए वन स्टाप सेन्टर (ओएससी) जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में स्थापित किया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने लॉकडाउन के दौरान बलात्कार, छेड़छाड़ व पोक्सो अधिनियम से संबंधित मामलों में बढ़ौतरी के दृष्टिगत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अप्रैल, मई और जून माह के दौरान बलात्कार छेड़छाड तथा पोक्सो अधिनियम के 33 मामले सामने आए है जिसमें अप्रैल में 3, मई में 3 और जून में 4 बलात्कार के मामले है, वहीं अप्रैल, मई, जून में छेड़छाड़ के 12 मामले आए है। इसके अतिरिक्त, पोक्सो अधिनियम के अंतर्गत अप्रैल में 3, मई में 4 व जून में 4 मामले दर्ज हुए है।
उन्होंने बताया कि जिला में सभी 228 ग्राम पंचायतों तथा 3 शहरी निकायों में सशक्त महिला केन्द्र स्थापित किए गए है जिसमें सशक्त महिला योजना के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला बाल संरक्षण विभाग के माध्यम से किशोरियों, विशेषकर स्कूल छोड चूकी, के कल्याणार्थ (एसएजी) योजना चलाई जा रही है तथा अनाथ बच्चों को संरक्षण प्रदान करने के लिए फोस्टर केयर योजना भी चलाई जा रही है। इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, राजेन्द्रं नेगी ने मदो को क्रमवार प्रस्तुत करते हुए बलात्कार, छेड़छाड़ तथा पोक्सो से संबंधित मामलों में पीड़ितों को विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदान की जा रही सहायता के बारे में जानकारी दी।
Recent Comments