News portals-सबकी खबर (शिमला )
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार पंचायत चुनाव समय पर करवाने की पक्षधर है। इसमें कुछ टाला नहीं जा रहा है। जनता की तरफ से कुछ पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर बातें आई हैं। उसके लिए सरकार एक्ट के मुताबिक प्रक्रिया अपना रही है। कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए धर्मशाला में हुई इन्वेस्टर्स मीट के कार्य कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुए हैं। सरकार ने धरातल पर रिपोर्ट तैयार कर कई जगहों पर काम शुरू भी कर दिया था। जल्द इस काम को पटरी पर लाया जाएगा।
कहा कि कोरोना से आर्थिक संकट के चलते हर काम प्रभावित हुआ है। पालमपुर के ठाकुरद्वारा में पत्रकारों के सवालों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को मेजर विजय सिंह मनकोटिया की ओर से जिला कांगड़ा के एक मंत्री के रिश्तेदारों पर इंदौरा में ली जमीन मामले को लेकर कहा कि अभी एक पक्ष ने अपनी बात रखी है। इसमें दूसरे पक्ष को भी सुना जाएगा। फिर देखेंगे, क्या करना है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विपक्ष को चाहिए था कि वह इसमें सहयोग करता, लेकिन वह सहयोग के बजाय इस पर भी राजनीतिक रोटियां सेंक रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कोरोना के चलते बाहरी राज्यों या विदेश में फंसे करीब ढाई लाख लोगों का घर वापस लाए हैं, क्योंकि वे हमारे लोग हैं। कांग्रेस इस पर भी राजनीति कर रही है। बाहर से आए लोगों के लिए कारण प्रदेश में मामले बढ़े हैं, लेकिन उनके जीवन को बचाया गया है।
Recent Comments