News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। डीएसपी वीर बहादुर सिंह और नारकोटिक्स एसपी शिमला वीरेंद्र ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब में कोरोना बेहद तेज गति से पुलिस विभाग में फैल चुका है, अभी जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें डीएसपी वीर बहादुर सिंह पांवटा साहिब और शिमला में कार्यरत एसपी वीरेंद्र ठाकुर जो कि पांवटा साहिब में पिछले कुछ दिनों से किसी मामले की छानबीन को ठहरे हुए थे। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं, दूसरी ओर माजरा पंचायत प्रधान के परिवार के 3 लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह तीनों लोग व्यापारी के साथ भाजपा राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं।
फिलहाल कोरोना वायरस पुलिस विभाग में भी फैलता नजर आ रहा है अगर ऐसा होता है तो यह बेहद संवेदनशील स्थिति होगी क्योंकि सभी नियमों और कानूनों को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है अगर ऐसे में पुलिस व क्वारंटीन हो गई तो वाकई स्थिति गंभीर बन जाएगी।
वहीं दूसरी और पांवटा साहिब में बिगड़ती स्थिति को जिला प्रशासन अब तक गंभीरता से नहीं ले रहा है। लगभग 4 दिन बाद भी स्थिति में न तो कोई सुधार आ रहा है और न ही कोई ठोस कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए बीएमओ डॉ अजय देओल ने बताया कि पांवटा साहिब के 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
Recent Comments