News portals-सबकी खबर (सोलन)
कोरोना संकट के बीच कीमत के ज्यादा पैसे वसूलने पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्यवाही करने के साथ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 215 किलो सब्जी और फल जप्त किए हैं साथ ही दुकानदारों को रोजाना रेट लिस्ट लगाने सहित ज्यादा कीमत नहीं वसूलने की सख्त हिदायत दी गई है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने सोलन, नालागढ़, अर्की में सब्जी एंव फल को दुकानों पर दबिश दी। जिसमें 46 दुकानों को जांचा गया।
इस दौरान दुकानों में रेट लिस्ट सहित कीमत को बखूबी देखा गया। कार्रवाई के दौरान सोलन में आठ सब्जी और फल विक्रेता बिना रेट लिस्ट, निर्धारित कीमत के ज्यादा पैसे वसूलते पाए गए। उधर, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल ने बताया कि विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी है कि वे प्रशासन द्वारा रोजाना तय किए जा रहे दामों से अधिक न वसूलें और दुकानों के बाहर रेट लिस्ट अवश्य चिपकाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Recent Comments