News portals-सबकी खबर (शिमला)
मंगलवार सुबह चंबा जिले में एक साथ 14 नए कोरोना मरीज आए हैं। सभी धड़ोग मोहल्ला के निवासी हैं और पहले पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि सरकार के दिशा-निर्देश संबंधी मानदंड पूरा करने वाले 60 वर्ष से कम आयु वाले संक्रमितों को होम आईसोलेशन का भी विकल्प दिया जाएगा। होम आईसोलेशन के लिए अलग कमरा, वाॅशरूम जरूरी है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 143 हो गई है।
वहीं शिमला जिले के पुराना जुब्बल में भी एक मामला आया है। बिहार से 29 जुलाई को पहुंचे मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3478 पहुंच गया है। 1230 सक्रिय मामले हैं। 2195 मरीज ठीक हो गए हैं। 25 राज्य के बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 15 की मौत हो चुकी है |
Recent Comments