Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 16, 2025

सिरमौर के नाहन, पांवटा व शिलाई से मिले 20 कोरोना संक्रमित,अब जिले में एक्टिव मामले की संख्या हुई 122

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

बुधवार को जिला सिरमौर में कुल 20 लोग संक्रमित मिले। इनमें खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का पीएसओ पॉजिटिव मिला है। जबकि, कमरऊ के नायब तहसीलदार की पत्नी और बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देररात आई रिपोर्ट में नाहन से एक, सुरला से चार  और कालाअम्न्ब , कंडईवाला से एक मामला सामने आया।

पांवटा के साथ-साथ नाहन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों की ओर भी कोरोना रुख कर रहा है। सुरला में मिल रहे संक्रमण मामलों के साथ अब बनेठी पंचायत में भी कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। बनेठी से दो लोग संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र भी अब कोरोना महामारी से अछूते नहीं रह पाए हैं।
बुधवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 28 वर्षीय पुरुष और 52 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा 17 वर्षीय युवती व् अन्य एक  व्यक्ति  निवासी सुरला, 48 वर्षीय पुरुष निवासी देवी नगर पांवटा साहिब, 30 वर्षीय महिला निवासी एकता कॉलोनी पांवटा साहिब, 22 वर्षीय युवक निवासी साहू पांवटा साहिब और 53 वर्षीय पुरुष व्यक्ति निवासी शिलाई, 26 वर्षीय युवक निवासी कांडो, 24 वर्षीय युवक निवासी सहुला, 30 वर्षीय युवक निवासी पुरुवाला, 56 वर्षीय पुरुष निवासी तेली मोहल्ला नाहन, 52 वर्षीय महिला निवासी बनेठी और चार कालाअम्न्ब ,शामिल हैं। इसके अलावा 34 वर्षीय पुरुष निवासी एक्साइज कॉलोनी कालाअंब, 34 वर्षीय पुरुष निवासी चार्जन सुरला, 11 वर्षीय लडक़ी निवासी बनेठी शामिल हैं।

इनमें अधिकतर मामले कोरोना संक्रमितों के प्राइमरी कांटेक्ट में आने से पॉजिटिव आए हैं। वर्तमान में सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 461  तक पहुंच गया है। इसमें एक्टिव केस का आंकड़ा 112  पहुंच गया है। उधर ,सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने मामले की पुष्टि की है |

Read Previous

ग्राम पंचायत शिवपुर में टाइफाइड-बुखार से 12 वर्षीय बच्ची की मौत से क्षेत्र शोक की लहर

Read Next

पहाड़ी दरकने से हुए भू-स्खलन की चपेट में आने से घास काटने गए मां- बेटे की मौत

Most Popular

error: Content is protected !!