News portals-सबकी खबर (शिमला)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सिक्योरिटी में लगी एस्कॉर्ट गाड़ी का ड्राइवर और एक गनमैन बुधवार आधी रात को आई रिपोर्ट में पाजिटिव पाए गए हैं। दो कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार थर्मल स्कैनिंग के दौरान दोनों कर्मियों का तापमान काफी अधिक था, जिसके बाद एहतियात के तौर पर इ दोनों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। टेस्ट में दोनों कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
इसके बाद मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर में इन दोनों के ही प्राथमिक संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों को होम आइसोलेशन पर भेज दिया गया है, साथ ही सुरक्षा में लगे सभी कर्मचारियों को बदल दिया गया है। अब इन सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में लगी सभी गाड़ियों को सेनीटाइज किया गया। अब मुख्यमंत्री आवास और मुख्यमंत्री कार्यालय के अंदर जाने वाले सुरक्षाकर्मियों समेत हर व्यक्ति का थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगा।
Recent Comments