News portals-सबकी खबर (शिलाई)
रोनहाट में स्थित क्षेत्रीय कानून कार्यालय हलाहं की हालात जर्जर बनी हुई है।कई बार सरकार को नए भवन निर्माण के लिए लिखा गया हैपिछले 25 सालों से खस्ताहाल भवन में कार्यालय चल रहा है लेकिन विभाग व सरकार ने कानूनगो कार्यालय की न मरम्मत की है न ही भवन से कार्यालय शिफ्ट किया गया है। जिसमें कर्मचारी डर-डर कर अपनी सेवाएं दे रहे है। क्षेत्रीय लोगों में पंकज कुमार, कंवर सिंह, कल्याण सिंह, दौलत राम, देशराज, सुरेश शर्मा, दिनेश ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्रीय कानूनगों कार्यालय को लेखाकार कार्यालय बनाया गया है इसलिए कार्यालय में अक्सर लोगों का तान्ता लगा रहता है। कर्मचारी तो अपना कार्यालय समझकर अंदर चले जाते है लेकिन लोगों को डर सता रहा है कि कही अंदर जाते ही भवन क्षतिग्रस्त हो गया तो पत्नी विध्वा हो जाएगी, बच्चे अनाथ हो जाएंगे तथा बुजुर्गो का सहारा खत्म हो जाएगा, जमीन से सम्बंधित कार्यों के लिए जाना जरुरी होता है।
विभाग को कई बार नए भवन निर्माण के लिए कहां गया है तथा कार्यालय किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की अपील की गई है लेकिन न सरकार कार्यवाही कर रही है न ही विभागीय अधिकारी कार्यवाही करते नजर आ रहे है, जिससे समस्या अधिक बढ़ गई है।जर्जर भवन कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय कानूनगो कार्यालय के लिए सरकार ने 12 लाख रुपए वर्षों पहले भेजे है लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते कार्यालय जर्जर भवन मे चल रहा है। देखना यह होगा कि विभागीय अम्ला दुर्घटना होने से पहले जागता है या दुर्घटना होने के बाद नींद खुलती है। नायब तहसीलदार रोनहाट जयराम शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय कानूनगो की जर्जर हालात है इसलिए विभाग ने भवन को डिस्मेंटल किया है तथा नए भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए है। जल्द ही कार्यालय को डिस्मेंटल कर कार्य शुरु करवाया जाएगा।
Recent Comments