News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिरमौर में लगातार कोरोना अपने पाँव पसार रहा है वीरवार देर शाम सतौन पंचायत के प्रधान सहित कुल 17 नए मामले कोरोना संक्रमण के पाए गए हैं। पांवटा शहर के साथ साथ गिरिपार का क्षेत्र भी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहा हैं।बता दें कि आज दोपहर तक 9 मामले पांवटा साहिब व आस पास के थे, जबकि देर शाम 8 और मामले सामने आए हैं।जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई जांच में कुल 17 नए संक्रमण के मामले पाए गए हैं। इन संक्रमित रोगियों की आयु 11 वर्ष से 57 वर्ष के बीच है। अब पांवटा साहिब के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 76 पहुंच गई है।
अभी 8 मामलों में से 5 पुरुष जिनकी उम्र 33 वर्ष से लेकर 52 साल तक की है। ये सभी लोग गिरिपार क्षेत्र से है। इसके अलावा एक 33 वर्ष का युवा सिरमौरी ताल, 54 वर्षीय पुरुष हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी पांवटा साहब, 43 साल का आर्मी जवान बहराल से शामिल है जो पहले से ही quarantine था।बता दें कि आज कुल 217 सैंपल टेस्ट किये गए जिनमें 210 नए, 5 फॉलोअप व 2 रिपीट के शामिल थे। इन मे से 202 नए सैंपल से व 2 फॉलोअप से व 2 रिपीट से नेगेटिव है। जबकि 8 नए सैंपल से व 3 फॉलोअप से पॉजिटिव है।बता दें कि पांवटा साहिब में सुबह पहले 9 लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। जिनमें पहले से संक्रमित एक पुलिस जवान की पत्नी व दो बेटे सहित एक पांवटा थाना में तैनात जवान पॉजिटिव निकला हैं।
बता दें कि आज आई रिपोर्ट में 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि एक सैंपल इनकनक्लूसिव आया है। पिछले दिनों के 50 पेंडिग सैंपल में से यह मामले शामिल हैं। जिनमें 9 पॉजिटिव शामिल थे।
Recent Comments