News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
नागरिक उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव भलोना के कन्याल नवयुवक मंडल द्वारा 35 बच्चों के लिए हर रोज निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। लॉक डाउन के बाद स्कूल व कॉलेज बंद होने के चलते उक्त नवयुवक मंडल के सदस्य रोहित कन्याल, प्रदीप भारद्वाज, कल्पना, बबीता, कुलदीप कमल व कृष्ण आदि बच्चों की फ्री क्लासेज ले रहे हैं।
इन 35 बच्चों में पहली कक्षा से महाविद्यालय स्तर तक तक के छात्र है। बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का जिम्मा उठाने वाले 3 सदस्य पोस्ट ग्रेजुएट है, जबकि अन्य कॉलेज व विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, जो इन दिनों अपने गांव आए हुए हैं। उपमंडल संगड़ाह के करीब 400 की आबादी वाले इस गांव के युवा अन्य लोगों के लिए भी मिसाल पेश कर रहे है। युवाओं ने बताया कि, हर रोज अथवा छुट्टी को भी यहां क्लासेज लगती है।
Recent Comments