News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के संकट में नई शिक्षा नीति को लेकर 20 अगस्त को शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को प्रस्तुति देगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नई शिक्षा नीति को हिमाचल में किस प्रकार से लागू किया जाना है? इस नीति में प्रदेश में पहले से क्या किया किया गया है?
इसको लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया जाएगा। शिक्षा सचिव राजीव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से 20 अगस्त को प्रस्तुति देने का पत्र प्राप्त हुआ है। सभी विभागीय अधिकारी प्रस्तुति देने की तैयारियों में जुट गए हैं।
उधर, मुख्यमंत्री को दी जाने वाली प्रस्तुति से पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 18 अगस्त को विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री के समक्ष दी जाने वाली प्रस्तुति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस समीक्षा बैठक में सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री का जिम्मा मिलने के बाद से गोविंद सिंह ठाकुर ने अभी तक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक नहीं की है। शिक्षा मंत्री की ओर से बीते सप्ताह विभाग समीक्षा बैठक ली जानी थी लेकिन होम क्वारंटीन होने के चलते इस बैठक को टाल दिया गया था।
Recent Comments