News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल में पहली बार 74वा राज्य स्वतंत्रता दिवस समारोह सामाजिक दूरी में रहकर मनाया जा रहा है । कुल्लू के ढालपुर मैदान में 15 अगस्त शनिवार को होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक दूरी बनाकर रखी जाएगी। इसमें करीब 500 कुर्सियां लगाई गई हैं। सीएम के मंच पर 50 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। कोरोना को देखते हुए मंच के साथ मैदान के चारों तरफ कुर्सियों को दो गज की दूरी पर लगाया जाएगा। इतने ही लोगों की सोशल डिस्टेंसिंग में व्यवस्था की गई है। जिलों और मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम सामाजिक दूरी बनाकर होंगे। राज्यस्तरीय समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।
इसमें हिमाचल गौरव पुरस्कार और अन्य सम्मान दिए जाएंगे। कोरोना वारियर्स भी बुलाए जाएंगे। ठीक हो चुके कोरोना मरीजों को बुलाकर लोगों को प्रेरणा देने की भी तैयारी है। आर्थिक तंगी से जूझ रही सरकार की ओर से कार्यक्रम में कर्मचारियों या अन्य तबकों के लिए खास घोषणाओं की उम्मीद कम है। राज्यस्तरीय समारोह के लिए सीएम जयराम ठाकुर सहित सरकारी अमला कुल्लू पहुंच गया है। केंद्र सरकार से भी सोशल डिस्टेंसिंग में रहकर समारोह मनाने की गाइडलाइंस जारी हुई हैं। इसमें सामाजिक दूरी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
परेड में इस मात्र मात्र पांच टुकड़ियां शामिल होगी। पुलिस की दो, एसएसबी की एक, आईटीबीपी की एक और होमगार्ड की एक टुकड़ी होगी। सभी जवानें दो गज की दूरी के साथ मार्चपास्ट कर कदमताल करेंगे। जबकि पूर्व में इस तरह के कार्यक्रमों में दस से 12 टुकड़ियों शामिल होती रही है।
Recent Comments