News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी बारिश के चलते लघु सचिवालय संगड़ाह के पिछली तरफ बने मार्ग का एक हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया। सड़क धंसने से सचिवालय भवन पहली मंजिल तक मलवा भर गया। मिनी सचिवालय संपर्क मार्ग में कई स्थानों पर भूमि कटाव होने के कारण मार्ग के साथ लगते मकानों को खतरा पैदा हो गया है। उक्त मुद्दे को लेकर शुक्रवार को पूर्व विधायक रूप सिंह के नेतृत्व में नेत्र प्रकाश प्रेमी व दयाराम के आदी एसडीएम राहुल कुमार से मिले। उन्होंने मांग की, इस मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग को बजट उपलब्ध करवाया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा इस मार्ग को पक्का करने के लिए राशि स्वीकृत की थी, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इस मार्ग को पक्का भी करवा दिया था। उक्त सड़क की दुर्दशा का एक मुख्य कारण दोनों ओर अतिक्रमण भी बताया जाता है। दो स्थानों पर इस मार्ग में पुलिया का निर्माण भी करवाया गया था जो मौजूदा समय में बिल्कुल बंद पड़ी है। भूस्खन के बाद बरसाती पानी लघु सचिवालय होता हुआ मुख्य बाजार वह बस स्टैंड पर पहुंचता है, जिसके साथ पूरे मार्ग में फैली गंदगी व गाद बस स्टैंड पर फैल जाता है।
इस संदर्भ में स्थानीय दुकानदार व आसपास रह रहे लोग कई बार विभाग से मिल चुके हैं। एसडीएम राहुल कुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि, इस संदर्भ में जिलाधीश सिरमौर से बात की जाएगी तथा लोक निर्माण विभाग को इस मार्ग को दुरुस्त करवाने के लिए कहा जाएगा।
Recent Comments