News portals सबकी खबर ( कांगड़ा )
हिमाचल में लगातार कोरोना अपने संक्रमण के मामले बड़ते जा रहे है रविवार को जिला कांगड़ा में पहली बार कोरोना के कुल 39 मामले सामने आए हैं। देर रात नूरपुर के पंजाहड़ा गांव में कोरोना के एक साथ 29 मामले आए हैं। वहीं, चार लोग नूरपुर के मठोली, पक्का टियाला व ठोरा गांव और ज्वाली के बाड़ा गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक साथ 34 मामले आने से सामुदायिक संक्रमण फैलने का खतरा है।
एक साथ इतने मामले आने से जिला प्रशासन व स्वस्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के अन्य लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। इन मामलों में 12 वर्ष से लेकर 82 वर्षीय तक की बुजुर्ग महिला भी शामिल है। पांच लोग 60 साल की आयु के उपर के हैं और पांच बच्चे 20 वर्ष की आयु से कम के हैं। डीसी कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है।
Recent Comments