News portals-सबकी खबर (नाहन)
मेरा हिमाचल व मेरा सिरमौर की कला एवं संस्कृति थीम पर आधारित होगी चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता
हिमाचल प्रदेश के 50वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन सिरमौर और भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा जिला स्तरीय ऑनलाइन चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 19 अगस्त, से 15 सितम्बर, 2020 किया जा रहा है । यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने दी। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेरा हिमाचल व मेरा सिरमौर, कला एवं संस्कृति थीम पर आधारित चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें जिला स्तर पर कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए मेरा हिमाचल तथा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘‘मेरा सिरमौर चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का विषय थीम होगा।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8वीं तथा 9 से 12वीं में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 1000, 700 व 500 रूपये तथा नारा लेखन प्रतियोगिता में 700, 500 व 300 रूपये प्रशस्ति पत्र के साथ पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा।
उन्होने बताया एक प्रतिभागी एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है और जिसमे हिमाचल व सिरमौर की कला एवं संस्कृति की झलक हो तथा प्रतिभागी विद्यार्थी द्वारा स्वयं बनाया गया हो । सभी प्रतिभागियो द्वारा अपनी चित्रकला एंव नारा लेखन शीट पर अपना नाम, स्कूल व कक्षा सहित सम्पर्क हेतु मोबाईल नम्बर ई-मेल के माध्यम से कसवेपतउंनत/हउंपस.बवउ भेजे। प्रतियोगिता का परिणाम 21 सितम्बर 2020 को समाचार पत्रों के माध्यम से घोषित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए जिला भाषा अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01702-223115 पर सम्पर्क करे।
Recent Comments