News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र में बालाजी स्टोरेज बैटरिज कंपनी की बातामंडी बहराल में जंगल के साथ लगती दो यूनिटों में अचानक बरसाती नाले में बड़ी मात्रा में मलबा व पानी आने से यूनिटों की दीवार टूट गई और मलबा अंदर प्रथम तल में भर गया।प्रथम तल में रखी करोड़ों की मशीनरी, इलेक्ट्रिक उपकरण, 10 हजार से अधिक बैटरियां, कच्चा माल समेत प्लांट को भारी नुकसान पहुंचा है।
इससे करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि सोमवार अल सुबह करीब 4 बजकर 10 बजे बरसाती नाले का तेज के बहाव से मलबा कंपनी की दीवार को तोड़ कर भीतर घुस गया। कंपनी प्रबंधन ने एसडीएम पांवटा को पत्र भेजकर मौके पर क्षति रिपोर्ट के लिए निरीक्षण टीम को अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया गया है। उधर, एसडीएम पांवटा लायक राम वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। एसडीएम ने बताया कि बरसाती खड्ड से कंपनी को हुई क्षति की रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी।
Recent Comments