News portals-सबकी खबर (कांगड़ा)
हिमाचल के कांगड़ा जिले की सीमा में दाखिल होते समय एक चीनी नागरिक पकड़ा गया है सूत्रों के अनुसार हिमाचल पुलिस ने तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की नगरी में घुसने से पहले आठ जुलाई को जिले की सीमा पर चीनी नागरिक लियू शियोडन को बिना दस्तावेज पकड़ा था। दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक के दलाई लामा लिंक को तलाशने में जुटी सुरक्षा एजेंसियों को जांच में यह जानकारी मिली है
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा हमेशा ही चीन के निशाने पर रहे हैं। चीन का नागरिक चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में सेवाएं दे चुका है। वह नेपाल के रास्ते से अवैध रूप से भारत में आया था। उसके पासपोर्ट पर इमिग्रेशन की मुहर नहीं थी। चूंकि वह गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुआ था, इसलिए फॉरेनर्स एक्ट के उल्लंघन के आरोप में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई थी।
शियोडन के चीन की पीएलए में सेवारत रहने की जानकारी मिली है। वह काफी समय से दिल्ली में रह रहा था, ऐसे में इस बात की पूरी आशंका जताई जा रही है कि वह दिल्ली में पकड़े गए चीनी नागरिक चार्ली पेंग के संपर्क में था जो दलाईलामा की जासूसी कर रहा था। करीब छह महीने तक दिल्ली में रहने के लिए दिल्ली वाले चीनी नागरिक ने शियोडन की मदद की है।
इसके अलावा उसके कई लामाओं को भी पैसा देकर दलाईलामा की जानकारी हासिल करने की बात सामने आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि उसने शियोडन को जासूसी के लिए दिल्ली से हिमाचल भेजा हो। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां अब दिल्ली और कांगड़ा में पकड़े गए चीनी नागरिकों के आपसी तार जोड़कर दलाईलामा की जासूसी के नेटवर्क को तोड़ने में जुट गई हैं।
वहीं, फरवरी 2020 में भी पांच चीनी नागरिक बिना स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए शिमला में होम स्टे लेकर रहते पकड़े गए थे।
Recent Comments