News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में बढ़ रहे नशे का कारोबार रोकने के लिए हिमाचल पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया। सात कमांडेंट्स को प्रदेश के विभिन्न जिलों में टीम के साथ भेजा गया, जिन्होंने जानकारियां एकत्रित की और नशे का कारोबार वालों के बारे में पता किया। इस मामले में टीम ने 20 लोगों को भी अरेस्ट किया।इस एसटीएफ को स्वतंत्र तरीके से कार्य का जिम्मा सौंपा गया था
सभी टीमों ने 17 एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज किए हैं, जबकि 20 लोगों को अरेस्ट भी किया है। कुल्लू में एक प्राइवेट जगह पर पांच बीघा जमीन पर लगाए अफीम के पौधे नष्ट किए। सिरमौर में टीम ने 3106 नशीले कैप्सूल बरामद किए। ऊना में 2.5 किलो भुक्की पकड़ी, 900 लीटर कच्ची शराब बिलासपुर में नष्ट की। इसके अलावा 5.4 किलो भुक्की सोलन के बीबीएन से पकड़ी तो कांगड़ा में पुलिस ने 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।
नशे के सौदागरों ने घर के बीचोंबीच रखे टेबल के भीतर से भी नशे की खेप बरामद की है। यहां शातिरों द्वारा टेबल के बीच छेद किया था, जो कि नीचे की तरफ से खुलता था और उसे बंद करने के लिए लॉक लगाया था। इसके अलावा कई जगह बिजली के स्विच के पीछे भी चरस छिपाई गई थी, इतना ही नहीं खेतों में भी छिपाई गई नशे की खेप पुलिस ने बरामद की है।
Recent Comments