Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

शहीद प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारों के साथ शहीद जवान पंचतत्व मे विलीन

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हिमाचल प्रदेश का 24 वर्षीय जवान शहीद हो गया है। सिरमौर के धारटीधार इलाके की भनेत हल्दवाड़ी पंचायत के ठाकर-गुआना गांव के प्रशांत सिंह ठाकुर सेना की 18 ग्रेनेडियर्स बटालियन में तैनात थे। वर्तमान में हुए 29 राष्ट्रीय राईफल में घाटी में तैनात थे। 18 अगस्त को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए मुठभेड़ के दौरान प्रशांत को गोली लगी और वह शहीद हो गये। खराब मौसम के चलते शहीद का पार्थिव शरीर 19 अगस्त शाम को देहरादून पहुंचा। उसके उपरांत 20 अगस्त को प्रातः 12:00 बजे हिमाचल आगमन पर यमुना नदी के किनारे अग्रसेन द्वार पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र नए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पुष्पांजलि अर्पित की।

उसके बाद संगठन ने गाड़ियों के काफिले को पैतृक गांव की तरफ रवाना किया। काफिला धौला कुआं होते हुए 2:00 बजे गवाना पहुंचा। रास्ते में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा की। प्रशांत के पिता सुरजन सिंह, माता रेखा देवी तथा भाई विशाल ठाकुर शहीद के पार्थिव को देखकर बिलखते – चिल्लाते हुए अपने वीर सपूत को याद किया। गांव तथा पूरे इलाके में शोक की लहर है। शहीद के छोटे भाई विशाल ठाकुर ने पवित्र देह को मुखाग्नि दी। उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता की जय शहीद प्रशांत अमर रहे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।


ऑपरेशन के दौरान प्रशांत ठाकुर ने जब आंतकवादियों से खुद को घिरा पाया तो उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमें कई आतंकवादियों के मारे जाने की भी खबर है। प्रशांत की आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश के लिए प्रशांत ने का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा।


इस समय मुख्यता डीसी सिरमौर एसपी सिरमौर एसडीएम पावटा एसडीएम नहान नहान के विधायक राजीव बिंदल जी रेणुका विधायक विनय कुमार जी भूतपूर्व सैनिक संगठन से एसपी खेड़ा , वीरेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष, दर्शन सिंह उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह ठुंडू सचिव, मोहन सिंह सह सचिव, दिनेश कुमार, स्वर्ण जीत, संगत सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी, इसके अलावा बाबूराम, संतराम, खजान सिंह शर्मा, दीपू ठुंडू व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Read Previous

मैनकाइंड इकाई -1 के कन्टेनमेंट जोन में किया बदलाव – डीएम

Read Next

बारिश व भूस्खलन से नौहराधार-पुन्नरधार मार्ग जमींदोज

error: Content is protected !!