News portals-सबकी खबर (सगड़ाह )
उपमंडल संगड़ाह के ग्राम सियूं में श्री रेणुका बांध जन संघर्ष समिति की बैठक समिति अध्यक्ष योगेंद्र कपिला की अध्यक्षता में ठाकुरद्वारा प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में डूब क्षेत्र के गांव नाडेल, मलाहन,सियूं ,काण्डवा,कुन्टी व लगनू के दर्जनों विस्थापितों ने भाग लिया। बैठक में पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन का मुद्दा छाया रहा इसके अलावा विस्थापितों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को समिति के संज्ञान में लाया।
बांध प्रबंधन द्वारा विस्थापितों के प्रति अपनाई जा रही ढुलमुल नीति व विस्थापितों की मांगों को अनसुना करने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि पंचायत परिवार रजिस्टर को आधार मानकर विस्थापित परिवारों की श्रेणी निर्धारित की जाए।
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विस्थापित होने वाले परिवारों को परियोजना प्रभावित कार्ड आवंटित किए जाएं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि वह किस श्रेणी में आते हैं।
पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन योजना के तहत बेघर होने वाले परिवारों को लोक निर्माण विभाग द्वारा आंकलित मुल्य के अनुसार मुआवजा दिया जाए। कई पुष्तो से डूब क्षेत्र में रह रहे किसानों को पूर्ण विस्थापित का दर्जा प्रदान किया जाए। डूब क्षेत्र से विस्थापित होने वाले प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन मुहैया करवाई जाए।
बैठक में दूसरों की जमीन पर काश्तकारी करने वाले किसानों पर भी चर्चा की गई जिसमें संघर्ष समिति ने उनका पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा उनकी मांगों को बांध प्रबंधन के समक्ष उठाने की बात कही।
इस दौरान संघर्ष समिति के संयोजक प्रताप सिंह तोमर, मदन सिंह ठाकुर, सतपाल तोमर, योगेश कमल विजय आजाद आदि ने विस्थापितों की समस्याओं पर अपने विचार व्यक्त किए बैठक में ओम प्रकाश गुरदयाल सिंह लेख राम शर्मा शारदा देवी रामचंद्र कमल राज राजपाल, श्यामा देवी सुरेश चंद गोपाल ठाकुर गीता राम सुनील कुमार रघुवीर सिंह जय सिंह दीपक रूपचंद प्रेमपाल कमल राज लक्ष्मी सिंह के अलावा दर्जनों विस्थापितों ने भाग लिया।
Recent Comments