News portals-सबकी खबर (शिमला)
केंद्र सरकार ने पूरे देश में सिर्फ तीन बल्क ड्रग पार्क खोलने का फैसला किया है। हिमाचल भी केंद्र से एक बल्क ड्रग पार्क हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा रहा है हिमाचल के पहले बल्क ड्रग पार्क में 6400 करोड़ से अधिक का निवेश होगा।प्रदेश सरकार ने बल्क ड्रग पार्क के लिए नालागढ़ में 1600 एकड़ और ऊना में 1100 एकड़ जमीन चिन्हित की है।
उद्योग विभाग के नाम जमीन के बाद पार्क में निवेशकों के लिए प्लॉट तैयार किए जाएंगे ताकि फार्मा उद्योग की जरूरत के अनुसार कच्चा माल तैयार किया सके। अभी तक प्रदेश के फार्मा उद्योगों को कच्चा माल जुटाने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है।
नालागढ़ या ऊना में बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली है। उद्योग विभाग के नाम जमीन होते ही प्लाटिंग की जाएगी। ये प्लाट निवेशकों की जरूरत के अनुसार तैयार किए जाने हैं। पार्क में 6400 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाना प्रस्तावित है। इस पार्क में निवेशकों को आमंत्रित किया जाना है।
सूत्रों के अनुसार नालागढ़ और ऊना में सभी विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुके हैं। विभाग के नाम जमीन होने का रास्ता साफ हो गया है। भूमि विभाग के नाम होते ही प्लॉट तैयार किए जाने हैं। इसके बाद निवेशकों को आमंत्रित किया जाना है।
Recent Comments