News portals-सबकी खबर (नाहन )
चंबा प्रशासन की ओर से मीडिया को निशाना बनाकर आधारहीन नोटिस थमाने के मामले की सिरमौर प्रेस क्लब ने कड़ी निंदा की है। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने डीसी चंबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि जिला प्रशासन चंबा मीडिया की आजादी पर कुठाराघात कर रहा है। सिरमौर प्रेस क्लब नाहन ने सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने के साथ चंबा प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
सिरमौर प्रेस क्लब नाहन के प्रधान एसपी जैरथ, महासचिव सूरत पुंडीर, अरुण साथी, शैलेंद्र कालरा, शैलेश सैनी, रमेश पहाड़िया, संजय भारद्वाज, जितेंद्र ठाकुर, राजन पुंडीर, चंद्र ठाकुर, सतीश शर्मा, देविंद्र वर्मा, दिनेश कुमार, राकेश नंदन, धर्म सिंह, प्रताप सिंह, हितेश शर्मा, सुभाष शर्मा, दलीप, पंकज तन्हा, अजय धीमान और जितेंद्र ठाकुर आदि सदस्यों ने संयुक्त बयान में चंबा जिला प्रशासन के इस कदम को प्रेस की आजादी पर कुठाराघात बताया है। क्लब के पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि तथ्यों पर आधारित खबर लिखने वाले के खिलाफ चंबा प्रशासन की ओर से जारी किए गए धमकी भरे नोटिस का कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले में उचित कार्रवाई की जाए।
Recent Comments