News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इस नीति के तहत बच्चों को पाठ्यक्रम से लेकर व्यवसायिक कोर्स तक सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश में छात्रों के समग्र विकास एवं जीवन मूल्य पर आधारित नीति है, जिसके तहत दुनिया से मांगने नहीं, अपितु देने की क्षमता के रूप में ताकत खड़ी की जाएगी।नई शिक्षा नीति के तहत पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की जिस विषय में रुचि होगी, उस विषय का चयन कर प्राथमिकता के आधार पर अपनी मातृ भाषा को पढ़ सकते हैं
इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त मंत्री पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री विनोद सूद, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के अतिरिक्त प्रांत महामंत्री सुधीर गौतम, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष जय शंकर, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रभारी अशोक शर्मा, हिमाचल प्रदेश महाविद्यालय शैक्षिक महासंघ के प्रांत संगठन मंत्री बलबीर पटयाल, प्रो. जेपी सिंघल, महेंद्र कपूर व मामराज पुंडीर उपस्थित रहे।
Recent Comments