News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते इन दिनों मार्ग अवरुद्ध होने का सिलसिला जारी है। गत सप्ताह से किसी न किसी मार्ग पर पहाड़ी से चट्टाने व मलबा आने का सिलसिला जारी है। सोमवार रात्रि को हुई बारिश के कारण बड़ग-दोसड़का-संगड़ाह मार्ग करीब छः घंटे अमरुद रहा, जिस कारण मार्ग के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। माईना गांव के समीप पहाड़ी से भारी मलवा गिरने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा लोक निर्माण विभाग की जैसीबी व मजदूरों द्वारा दिन में 11 बजे इसे खोल दिया गया।
संगड़ाह-पालर-राजगढ़ मार्ग भी मलवा आने के कारण पालर के समीप अवरुद्ध हो गया था। इसे कुछ समय बाद लोक निर्माण विभाग के मजदूरों द्वारा खोल दिया गया। इसके अलावा अन्य कई मार्गों पर जगह जगह पत्थर व मिट्टी आने के कारण इन मार्गों पर से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी संगड़ाह अभियंता रतन शर्मा ने बताया कि, मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीनों को भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के कारण कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं, जिस कारण कुछ स्थानों पर मार्ग खोलने में कईं बार देरी हो जाती है।
Recent Comments