News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने 28 जुलाई और 29 जुलाई, 2020 को वार्ड नम्बर 8 और 5 में बनाए गए कन्टेनमेंट जोन को हटाने के आदेश आज यहां जारी किए।
उन्होंने बताया कि नगर परिषद नाहन के वार्ड नम्बर 8 में एक व्यक्ति के कोरोना पॉजीटीव पाए जाने के बाद वार्ड नम्बर 8 के उत्तर पूर्व में बाल कृष्ण डेंटिस्ट की दुकान के साथ लगते हुए रास्ते से केवल कृष्ण के घर तक और उत्तर में खलील अहमद के घर तक, पश्चिम में छोटा गेट रानी ताल के समीप रामकृष्ण के घर तक, दक्षिण में बारादारी रानीताल के समीप अजय कुमार के घर तक और पूर्व दिशा में बालकृष्ण के घर तक के क्षेत्र को तथा वार्ड नंबर 5 में शिवपुरी रोड पर मोहल्ला अमरपुर में सुरेंदर कुमार और श्याम सुन्दर के घर को, मुजाहिर खान, शाकिर खान, आयूब खान, हनीफ खान, तफ्फाजुल खान, गुलशन खान, नासिर खान और हमीदा बानो के घरों को और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के घर के समीप पॉजिटिव आये दोनों व्यक्तियों की दुकानों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया था।
Recent Comments