News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब के भगानी के मेहरुवाला में दो पक्षों के बीच भवन निर्माण को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच डंडे, ईंट तथा जमकर लात घूंसे चले। मारपीट में दोनों ही पक्षों के चार लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों के घायलों को सिविल अस्पताल पांवटा उपचार को पहुंचाया गया। पुरुवाला पुलिस थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। सिंघपुरा चौकी की टीम मामले की जांच कर रही है।
भगानी मेहरुवाला निवासी साबर अली ने पुरुवाला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि विवादित भूमि पर पांवटा साहिब अदालत से असगर अली और मौसीन के विरुद्ध स्टे ले रखा है। रविवार को उसी जमीन पर असगर अली और मौसीन मकान का निर्माण कर रहे थे जिस पर साबर अली का बेटा रिजवान काम बंद करवाने मौके पर पहुंचा था। असगर अली और उसके लड़के वसीम को काम बंद करने के लिए कहा गया।
आरोप है कि असगर अली और उसके लड़के वसीम ने रिजवान के साथ हाथापाई की और सिर पर डंडा मारा। असगर अली ने रिजवान के सिर पर ईंट मारी जिसे सिर में चोटें आई हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। इस मामले की जांच सिंघपुरा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई बाला राम को सौंपी गई है।
दूसरी, तरफ भी भगानी के मेहरुवाला निवासी वसीम अली पुत्र असगर अली निवासी ने पुरुवाला थाना में शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें कहा है कि विगत दिन अपने निर्माणाधीन मकान पर मजदूर काम कर रहे थे तो उस दौरान साबर अली पुत्र नूरा, रिजवान पुत्र साबर अली, गुलजार पुत्र साबर अली और राजा पुत्र इमरान ने एकत्र होकर घेर लिया। थप्पड़ मुक्कों से मारने के बाद ईंट से वार कर घायल कर दिया।
बताया कि रिजवान ने सिर में ईंट मारी। छुड़वाने के लिए जब पिता असगर अली, सहनाज और नसरीन आए तो इनके साथ भी ईंट-डंडों से मारपीट की गई। आरोपी ने अपनी जमीन में मकान का काम लगाया है। वे कहते हैं कि यह जमीन हमारी है जिस कारण इन लोगों ने मारपीट की है। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग रखी है। इस मामले की जांच सिंघपुरा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी दयाल सिंह कर रहे हैं।
उधर, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। डीएसपी ने
कहा कि दोनों ही पक्षों की तरफ से पुरुवाला थाना में क्रास मामले दर्ज हुए हैं। सिंघपुरा पुलिस टीम को दोनों पक्षों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
Recent Comments