News portals-सबकी खबर (कुल्लू )
बरसात के दिनों में हिमाचल प्रदेश के उपरी पहाड़ी क्षेत्र में अधिक हादसों में लोगो को अपनी जान गवानी पडती है |ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिले के उपमंडल बंजार के तहत आने वाले गुशैणी से एक किलोमीटर पीछे बाड़ी रोपा में झूला पुल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई है। हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ। महिला सब्जी बेचकर अपने घर जाने के लिए अकेले ही झूला पुल पार कर रही थी। इस दौरान वह झूले से नीचे गिर गई। तीर्थन नदी में गिरने के बाद यह डेढ़ किलोमीटर तक पानी में बह गई।
हालांकि इसे नागनी नामक जगह पर लोगों ने पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तक तब 72 वर्षीय प्रेमला देवी पत्नी भाग चंद गांव जाबल, पंचायत कंडीधार बंजार की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मृतक महिला बंजार व गुशैणी में रोज सब्जी व फल बेचने के लिए लाती थी। हादसे की पुष्टि करते हुए डीएसपी बंजार बिन्नी मिन्हास ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
Recent Comments