News portals-सबकी खबर (सिरमौर)
जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज यहाँ आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत शिलाई के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई और 04 अगस्त 2020 को जारी आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत शिलाई की उत्तर दिशा में मोहन राणा के घर से ओम प्रकाश के निर्माणाधीन घर तक का क्षेत्र व दक्षिण दिशा में बलवीर शर्मा के घर तक, पूर्व दिशा में यशपाल शर्मा की खाली पड़ी भूमि तक और पश्चिम दिशा में बाबूराम शर्मा के घर की घेराबंदी तक के क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत शिलाई में कोरोना पॉजिटिव आए व्यक्ति को त्रिलोकपुर स्थित कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया गया था जहाँ उपचार के बाद उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके अतिरिक्त, उस व्यक्ति के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। उसके बाद 28 दिन का समय पूरा होने तक कोई नया कोरोना संक्रमण का मामला इस क्षेत्र में सामने नहीं आया है इसलिए इस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन से बाहर किया गया है।
Recent Comments