News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल पथ परिवहन निगम पुरानी टिकेटिंग मशीनों को बदलकर 4500 नई इलेक्ट्रॉनिक बस टिकेटिंग मशीनें (ईबीटीएम) खरीदी जाएंगी। इस पर 15 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है। ये मशीनें नई सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित होंगी।परिवहन मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा हमीरपुर, रामपुर, नालागढ़, कुल्लू, सरकाघाट, बिलासपुर, चंबा, जसूर, मंडी और तारादेवी में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल चलाए जा रहे हैं। इनके माध्यम से निगम को 50 लाख रुपए की वार्षिक आय प्राप्त हो रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकाघाट में 12.50 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक इंस्टीच्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च का कार्य प्रगति पर है।
परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने गुरुवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के कार्यों की समीक्षा करते हुए यह बात कही। परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने अधिकारियों को एचआरटीसी की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। निगम द्वारा ‘राइड विद प्राइड’ के तहत शिमला शहर में आठ टैम्पो ट्रैवलर और 12 टवेरा टैक्सियां और सोलन में दो टैक्सियां ड्राई लीज़ आधार पर चलाई जा रही हैं।
शिमला, चंबा, नाहन, धर्मशाला, पालमपुर, नगरोटा, कुल्लू, सुंदरनगर, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सोलन, रामपुर और केलांग में 50 इलेक्ट्रिक टैक्सियां चलाई जा रही हैं।परिवहन मंत्री ने कहा कि निगम द्वारा स्मार्ट कार्ड योजना, ग्रीन कार्ड योजना, सम्मान कार्ड योजना और वूमेन डिस्काउंट स्कीम चलाई जा रही हैं।
Recent Comments