News portals-सबकी खबर (बिलासपुर )
कोरोना के संकट में प्रदेश के बिलासपुर जिले में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बौखलाई पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। उन्होंने कहा जो रिपोर्ट उन्हें दी गई है, वह गलत है। यह भी चेतावनी दी कि इसके लिए वह स्वास्थ्य विभाग को कोर्ट लेकर जाएंगी। पता चला है कि जब पूर्व विधायक की पत्नी आपात ओपीडी में पहुंचीं, उस समय वहां करीब 50 से ज्यादा गर्भवती इलाज के लिए पहुंचीं थीं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर विभाग ने महिला को आईसोलेट भी नहीं किया था। संक्रमित महिला के इस तरह ओपीडी में गर्भवती महिलाओं के बीच आकर हंगामा करने को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में है। गौर हो कि पूर्व विधायक की पत्नी जिला अस्पताल की कर्मचारी भी हैं। अस्पताल की आपात ओपीडी में जैसे ही उक्त महिला ने हंगामा किया तो एमएस ने इसकी जानकारी सीएमओ को दी।
हालांकि इस संबंध में अभी स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मालूम हो कि पूर्व विधायक की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव है और शुक्रवार को पत्नी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। शनिवार को उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंच कर कोरोना रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने कहा कि उनकी रिपोर्ट गलत है।
उनका सैंपल दोबारा लिए जाए, लेकिन चिकित्सकों ने उनका सैंपल नहीं लिया। इसके बाद वह खुद ही वहां टेस्ट सैंपल की ट्यूब रखकर चली गईं और कहा कि इसे जांच के लिए भेजा जाए। अस्पताल के एमएस नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि विभाग इस पर कार्रवाई कर रहा है। इसके बारे में सीएमओ को भी अवगत करवा दिया है। जिला उपायुक्त को भी इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है। जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Recent Comments