News portals-सबकी खबर (नौहराधार)
जिला सिरमौर के पहाड़ी क्षेत्र के नौहराधार तहसील के पास विद्युत बोर्ड की लापरवाही सामने आई है जहां पर विद्युत की बड़ी लाइन का खंभा बिलकुल तिरछा गिर चुका है, मगर शायद विभाग की नजर-ए-ईनायत इस ओर नहीं पड़ी है। दोष विद्युत उपमंडल पर मढ़ना भी ठीक नहीं है यह खंभा जहां पर है उसके बिलकुल सामने तहसील कार्यालय भी है, मगर तहसील महकमे ने भी इसकी सूचना संबंधित विभाग को देना उचित नहीं समझा।
यदि तेज बारिश व तूफान आता है तो यह बिजली का खंभा गिर सकता है। खंभे के गिरने से लोगों के लिए भी खतरा बना हुआ है, क्योंकि इस खंभे के साथ सड़क के साथ-साथ गांव से बाजार व तहसील का रास्ता है। विद्युत बोर्ड को चाहिए कि समय रहते इस खंभे को सीधा खड़ा कर देना चाहिए, क्योंकि विभाग के कर्मचारी तब जागते हैं जब बारिश, बर्फ व तूफान से ज्यादा तबाही हो जाती है। जैसा इस वर्ष सर्दी में हुआ।
इस वर्ष बर्फ गिरने से कई एचटी व एलटी लाइनें क्षतिग्रस्त होने से गिरिपार क्षेत्र के हजारों लोगों को 15 दिनों तक बिना बिजली के रहना पड़ा था। विभाग को चाहिए कि अभी से लेकर क्षतिग्रस्त हुई लाइनों व खंभों को बदलकर नए खंभे व लाइनें जोड़ देनी चाहिए। उधर, विद्युत उपमंडल चाढ़ना के सहायक अभियंता अभिलाष ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। उन्होंने बताया कि अब मामला संज्ञान में आते ही इसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा कहीं अन्य जगह कोई समस्या होगी तो उसे भी दुरुस्त कर दिया जाएगा।
Recent Comments