News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में जून व जुलाई माह के दौरान कमजोर रहे मानसून ने अगस्त माह में रफ्तार पकड़ी है। राज्य में अगस्त माह के दौरान सामान्य से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूरे माह के दौरान एक फीसदी अधिक बारिश आंकी गई है। बिलासपुर व कुल्लू जिला में माह में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में सामान्य बारिश रिकॉर्ड की गई है। राज्य में पूरे मानसून सीजन की बात की जाए तो अभी तक प्रदेश में सामान्य से कम बारिश हुई है। पूरे सीजन में 16 फीसदी कम बारिश आंकी गई है।
इस माह 10, 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश दर्ज की गई है। 13 अगस्त को हिमाचल में सबसे ज्यादा बारिश हुई। इस दौरान घुमारवीं में सर्वाधिक 265 मिलीमीटर बारिश हुई है। अगस्त माह के दौरान बिलासपुर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। बिलासपुर में 472.1 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 57 मिलीमीटर अधिक है। कुल्लू में 249.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। कुल्लू में सामान्य से 56 मिलीमीटर अधिक बारिश हुई है।
हमीरपुर में 400.3 व कांगड़ा में 625.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। समूचे राज्य में 265.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि राज्य में सामान्य बारिश 262.3 मिलीमीटर बारिश होती है। इस दौरान लाहुल-स्पीति में इस माह सबसे कम बारिश हुई है। स्पीति में केवल मात्र 32 मिलीमीटर बारिश ही हुई। जो सामान्य से 74 मिलीमीटर कम दर्ज की गई है। किन्नौर व चंबा में भी अगस्त माह के दौरान कम बारिश हुई है। हिमाचल प्रदेश में पूरे मानसून सीजन के दौरान सामान्य से कम बारिश हुई है। राज्य में अब तक 535.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
अगस्त में कहां, कितनी बारिश
जिला दर्ज बारिश सामान्य बारिश
बिलासपुर 472.1 299.8
चंबा 216.5 349.5
हमीरपुर 400.3 374.0
कांगड़ा 625.4 612.4
किन्नौर 34.7 78.3
कुल्लू 249.2 159.8
लाहुल 32.0 124.0
मंडी 387.8 366.1
शिमला 169.7 199.6
सिरमौर 423.3 480.6
सोलन 322.3 328.2
ऊना 369.7 311.6
कुल 265.7 एमएम 262.3 एमएम
दो एनएच संग 134 रोड बंद
शिमला – हिमाचल प्रदेश में बारिश से भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है। इससे राज्य में दो नेशनल हाई-वे सहित 134 सड़कें यातायात के लिए अभी भी बंद चल रही हैं। राज्य में अगस्त में हुई झमाझम बारिश ने लोक निर्माण विभाग को करोड़ों की चपत लगाई है। बारिश अब तक लोक निर्माण विभाग को 374 करोड़ के जख्म दे चुकी है। राज्य में सबसे ज्यादा सड़कें मंडी जोन में अवरुद्ध चल रही हैं। मंडी जोन में 82 सड़कें बंद हैं। इसमें 71 सड़कें मंडी सक्रिल, छह जोगिंद्रनगर व पांच सड़कें कुल्लू में बंद है। शिमला में जोन में 28 सड़कें अवरुद्ध चल रही हैं। इसमें 14 नाहन, आठ रामपुर, पांच सोलन और दो सड़कें रोहडू सर्किल में अवरुद्ध चल रही हैं। हमीरपुर में तीन सड़कें बंद हैं। इसके अलावा कांगड़ा जोन में 18 सड़कें बंद हैं। इनमें पांच पालमपुर, 11 डलहौजी और दो सड़कें नूरपुर सर्किल में बंद हैं। शाहुपर में दो नेशनल हाई-वे भी बंद चल रहे हैं|
कल से बारिश को रहें तैयार
शिमला – हिमाचल प्रदेश में सितंबर माह के पहले सप्ताह के दौरान मानसून फिर से सक्रिय रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और चंबा में दो से चार सितंबर तक बहुत भारी बारिश होगी। प्रदेश में छह सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य में अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को सुबह के समय मौसम साफ बना रहा, मगर 10 बजे के बाद आसमान में बादलों के उमड़ने के साथ धुंध घिरनी शुरू हो गई। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है। सोलन के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा तीन डिग्री की गिरावट आई है। इसके अलावा हमीरपुर में दो, चंबा, बिलासपुर, कांगड़ा, नाहन व शिमला के तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है।
Recent Comments