News portals-सबकी खबर (शिमला)
खाद्य आपूर्ति निगम अब खुले बाजार में भी दालें और खाद्य तेल बेचेगा। लोगों को मार्केट में भी सस्ती खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। कारोबारी भी निगम से दालें और तेल खरीद सकते हैं। निगम सस्ते सैनिटाइजर भी बेचेगा। दवाओं की 50 और दुकानें खोलने और फार्मासिस्ट का कमीशन बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं।
गर्ग ने कहा कि निगम में विभिन्न श्रेणियों के 127 रिक्त पदों को भरा जाएगा। यह भर्ती हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। निदेशक मंडल ने अग्निशमन उपकरणों की आपूर्ति, स्वच्छता उपकरण, कीटाणुनाशक उपकरणों की आपूर्ति के लिए इच्छुक प्राधिकृत डीलरों के माध्यम से दो वर्षों के लिए मंजूरी दी है।
Recent Comments