News portals-सबकी खबर
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने 22,222 फीट की ऊंचाई पर स्थित लियो पारगिल की चोटी पर पर्वतारोही दल ने उपसेनानी जीडी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रदीप नेगी, काको केदारता, अनिल नेगी व आशीष नेगी ने 31 अगस्त, 2020 को लियो पारगिल चोटी फतेह की, जबकि इसी टीम के दूसरे पर्वतारोही दल ने मंगलवार यानी पहली सितंबर को 11ः30 मिनट पर धर्मेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में सात सदस्यों ने लियो पारगिल पर फतेह हासिल की।
आईटीबीपी के 17वीं वाहिनी के कमांडेंट देवेंद्र कुमार ने बताया कि 20 अगस्त को उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय शिमला प्रेम सिंह ने 17वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण से पर्वतारोहण अभियान लियो पारगिल चोटी योद्धा-2020 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। प्रथम पर्वतारोही दल के मुखिया प्रदीप नेगी ने इस चोटी पर दूसरी बार सफलतापूर्वक आरोहण किया है। इससे पहले वह विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को भी दो बार फतेह कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवानों द्वारा अभी तक 200 से अधिक पर्वत चोटियों पर सफलतापूर्वक आरोहण किया जा चुका है।
Recent Comments