News portals-सबकी खबर (बीबीएन)
बद्दी के डिप्टी ड्रग कंट्रोलर बद्दी की बीते कुछ दिन से तबीयत खराब के चलते सोमवार को डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ने चंड़ीगढ़ में कोविड टेस्ट करवाया, जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इस सूचना को स्टेट ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह के मार्फत प्रशासन को दिया गया। मंगलवार सुबह प्राधिकरण के एक अधिकारी के संक्रमित होने का पता चलते ही कर्मचारियों, अधिकारियों सहित रोजमर्रा व लाइसेंसिंग कार्यों के लिए रोजाना आने वाली दवा उद्यमियों व दवा कंपनियों के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
संक्रमित अधिकारी के संर्पक में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है। इसके आधार पर प्रशासन ने मंगलवार सुबह प्राधिकरण के कार्यालय सहित पूरे परिसर को सेनेटाइज करवाते हुए प्राधिकरण कार्यालय को स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों से 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है, जबकि करीब 22 अधिकारी व कर्मचारी एहतियातन होम क्वारंटाइन हो गए हैं।
Recent Comments