News portals-सबकी खबर (शिमला)
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कह दिया है कि जो लोग पात्र न होने पर भी गलत तरीके से बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं का दुरुपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग गरीब व जरूरतमंदों को दी जाने वाली सुविधाओं का अनुचित लाभ ले रहे हैं।
अभी तक प्रदेश में 125 फर्जी कार्डधारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढ़ने की संभावना है। सभी फर्जी बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न कर सके। बीपीएल व अंत्योदय के लाभ के लिए अनुशंसा करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments